श्री ईश्वरचन्द्र मिश्र
September 17, 2024श्री सुरेशचन्द्र ‘अवाक्’
September 17, 2024जन्म – 4 सितम्बर सन् 1953
जन्म स्थान – झाँसी
जीवन परिचय – डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा का जन्म झाँसी में सन् 1953 में 4 सितम्बर को हुआ था। आपके पिता डॉ. अरुणकुमार शर्मा हैं। जो बालरोग विशेषज्ञ बट्टू डाक्टर के नाम से प्रसिद्ध हैं। आपका निवास स्थान 120 खत्रयाना, झाँसी है। आप भी बालरोग विशेषज्ञ के रूप में लब्ध प्रतिष्ठ हैं। आप व्यवसाय से चिकित्सक होते हुए भी धार्मिक एवं समाज सेवा के कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं। शर्मा जी अभी गत वर्ष से ही काव्य रचना की ओर प्रवृत्त हुए हैं किन्तु फिर भी भाषा एवं भाव की दृष्टि से आपकी रचनाएँ शिथिल नहीं हैं। प्रार्थना, बीता हुआ समाज, गाँधी जी का भारत आदि आपकी प्रमुख कविताएँ हैं।