योगेश दीक्षित
September 21, 2024मोहन लाल गुप्त ‘चातक’
September 21, 2024जन्म – 31 मार्च 1941 ई.
जन्म स्थान – चरखारी, हमीरपुर (उ.प्र.)
जीवन परिचय –
उपन्यास – दस्तावेज , अकुलाहट , कुलबुलाहट , श्रम का फल
काव्य – नयन खोल देखो , प्रहार , भरत चरित्र (खण्ड काव्य)
व्यंग्य – बात की बात , सूनी राहें
सुप्रसिद्ध रामदत्त ‘अजेय’ स्वतंत्रता काल के पूर्व के लेखक हैं। इसीलिये आपके उपन्यासों में ‘अकुलाहट’ सफलता की ‘कुलबुलाहट’ स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। ये अपने काल के पारिस्थितिक, राजनीतिक विमर्श के ‘दस्तावेज’ हैं। रामदत्त जी ने मेहनतकश लोगों के ‘श्रम का फल’ की गारंटी अपने उपन्यास में सुनिश्चित करती दिखाई हैं। इसके अतिरिक्त ‘अजेय’ अपने काव्य और व्यंग्य रचनाओं द्वारा समाज को जागृत करने का कार्य भी करते हैं। यही सब हिन्दी साहित्य में आपका प्रदेय है।