सुरेश नन्दन श्रीवास्तव
September 21, 2024रामस्वरूप पाण्डेय
September 21, 2024जन्म – 9 अगस्त सन् 1939 ई.
जन्म स्थान – बाँदा जिले के अतर्रा
जीवन परिचय –
शिक्षा – एम.ए. (अंग्रेजी) – 1959 इलाहाबाद वि.वि. इसके बाद अध्यापन कार्य। पूर्व आयकर कमिश्नर (म.प्र.) सेवा निवृत्ति के बाद भोपाल (म.प्र.) में निवास । आपने कहानियों के पूर्व अपना साहित्य सृजन उपन्यास लेखन से प्रारम्भ किया। आपके उपन्यास इस प्रकार हैं-
- वह ! अपना चेहरा • उतरती हुई धूप • लाल-पीली जमीन
- हुजूर दरबार (1981) • तुम्हारी रोशनी में (1985) • धीरे समीरे (1988)
- पाँच आँगनों वाला घर (1995) • फूल इमारतें और बन्दर (2000)
- कोहरे में कैद रंग
- धूप पौधों पर
इस प्रकार आपने हरेक रंगों में उपन्यास कथा को सृजित किया है। जिनके संक्षिप्त विवरण से यह बात प्रगट होती है।
अन्य रचनाएँ –
कहानी – कवि के घर में चोर (बाल कहानियाँ) , अपाहिज , अन्तःपुर , आसमान कितना नीला , धाँसू , पगला बाबा (कहानी संग्रह)
काव्य – ओ प्रकृति माँ
इस प्रकार गोविन्द मिश्र ने साहित्य के इतिहास में अपना विशिष्ट स्थान स्थापित किया है।