जो जामें जानें नई सो काय खाँ जाय। / चोंच कपे में खप गई ऊपर पंख दिखाय।।

Example 1:

एक कौए ने किसी किलकिले को मछली का शिकार करते देखा। उसका अनुकरण करके उसने भी पानी में डुबकी लगायी। परंतु उसकी चोंच पानी में फँस गयी और पंख ऊपर फड़फड़ाते रह गये।