टाँड़े में हो लुखरो1 कड़ गईं नैकानजू कुँआँवन लगीं।
Example 1:
(1-लोखरी, लोमड़ी।) एक बार एक लोमड़ी बनजारों के एक दल के बैलों के नीचे होकर खुलक कर निकल गयी। अपने इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए उसका नाम पड़ गया 'नैकानजू' अर्थात 'लाँघ कर निकल जानेवाली' साधारण सी करनी के लिए जब कोई अपनी प्रशंसा का ढोल पीटे तब कहते हैं।