टेड़ी खीर है।
Example 1:
जब कोई मामला बेढब तरीके से उलझ जाय और उसे सुलझाना बहुत कठिन हो तब कहते हैं।
Example 2:
कथा-किसी मनुष्य ने एक जन्म के अंधे से पूछा कि खीर खाओगे ? उसने कहा- खीर कैसी होती है ? उस मनुष्य ने जवाब दिया कि सफेद रंग की। अंधे ने फिर पूछा- सफेद रंग कैसा होता है ? जवाब मिला- जैसा बगला। अंधे ने पूछा- बगला कैसा होता है? इस पर उस मनुष्य ने अपना हाथ टेढ़ा करके कहा- ऐसा होता है। उस अंधे ने टेढ़े हाथ को टटोल कर और सिर हिला कर कहा- नहीं बाबा, मुझसे ऐसी टेढ़ी खीर नहीं खायी जायगी। यह तो मेरे गले में ही अटक जायगी।