डूँड़ा1 हर कौ, न बखर कौ, दायें2 कों टायँ टायँ।
Example 1:
(1-ऐसा बैल जिसके सींग टूट कर गिर गये हों। 2-कटी हुई फसल का दाना निकालने के लिए उसे जमीन में बिछा कर बैलों से कुचलवाने की क्रिया।) ढूँड़ा बैल न तो हल में जोतने के काम का होता है और न बखर में; दायें के लिए तो टायें-टायें करता ही है। निकम्मे और बूढ़े आदमी के लिए।