डूबो बंस कबीर कौ उपजे पूत कमाल।

Example 1:

ऐसी अयोग्य संतान के संबंध में जिससे कुल को बट्टा लगे।

Example 2:

कमाल कबीर के पुत्र थे। कहते हैं कि वे सदैव कबीर के वचनों का खंडन किया करते थे। कबीर जो कुछ कहते वे ठीक उससे उल्टी बात का प्रचार करते। इसीलिए कबीर ने क्रुद्ध होकर उक्त बात कही थी।