अबै तौ बिटिया बापई की।

Example 1:

अभी तो बेटी बाप ही की है। अर्थात् अभी कुछ नहीं बिगड़ा। बात अब भी सँभाली जा सकती है। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार जब तक वर के साथ कन्या की पूरी सात भाँवर नहीं पड़ जाती तब तक उसे पत्नीत्व प्राप्त नहीं होता और उस पर अपने पिता का ही अधिकार माना जाता है। उसी से कहावत बनी।