पुन चंदन, पुन पानी; सालिगराम घुर गये तब जानी।

Example 1:

किसी काम को बार-बार करके अंत में उसे बिगाड़ देना।

Example 2:

कथा- एक सेठ जी शालिग्राम के बड़े भक्त थे और दिन भर उनकी पूजा किया करते थे। एक दिन उनकी स्त्री ने उनके इस अभ्यास को छुड़ाने के लिए शालिग्राम की मूर्ति के स्थान पर एक काला जामुन लाकर रख दिया। नित्यप्रति की तरह सेठ जी पूजा करने बैठे तो नहलाते समय ही उँगली की रगड़ से जामुन घुल गया। सेठ जी ने घबरा कर अपनी स्त्री को बुलाया और कहा, देखो आज हमारे शालिग्राम जी को क्या हो गया है? स्त्री ने कहा- हो क्या गया ? दिन- भर पानी से नहलाते थे, इसलिए घुल गये हैं। अब बैठे रहो। किसकी पूजा करोगे?