बैरी कौ मत मानबो, उर तिरिया की सीख। / क्वाँर करें हर जोतनी, तीनऊँ माँगें भीख।।

Example 1:

जो बैरी की सलाह माने, स्त्री के कहने पर चले, और क्वाँर में खेतों की जोताई करे, ऐसे तीनों आदमी भीख माँगते हैं। (रबी की फसल के लिए खेत बहुत पहिले ही तैयार कर लिये जाते हैं। असली जोताई जेठ-असाढ़ में की जाती है, क्वाँर में नहीं।)