मउआ मेवा बेर कलेवा गुलगुच1 बड़ी मिठाई। / इतनी चीजें चाहो तो गुड़ाने1 करो सगाई।।

Example 1:

(1-महुए का पका हुआ फल। 2-मध्यप्रदेश के उस भाग को गोंडवाना कहते हैं जहाँ किसी समय गोंडों का राज्य था। यहाँ के जंगलों में महुआ और बेर बहुत होता है।) महुए का मेवा, बेर का कलेवा और गुलगुच की मिठाई खाना चाहते हो तो गोंडवाने में विवाह करो।