मउआ मोरें भुँजे धरे हैं, लटा1 धरे हैं कूट। ग्योड़ होकें साजन कड़ गये, कौन बात की चूक।।

Example 1:

(1-भुने हुए महुओं को कूट कर और उनमें गरी, चिरोंजी आदि मेवा मिलाकर बनाया गया खाद्य पदार्थ।) महुआ मेरे यहाँ भुने रखे हैं, लटा भी कुटे रखे हैं, फिर मुझसे ऐसी कौन सी भूल हो गयी कि साजन गाँव के पास से निकल गये और हमारे घर नहीं आये।