राछरी1 कों घोड़ा माँगो, पाँव फेरें आइयो।

Example 1:

(1-विवाह के दिन मंडपगृह में प्रवेश करने के पूर्व वर के द्वारा की जाने वाली कन्या के घर की परिक्रमा, जो प्रायः घोड़े पर बैठ कर की जाती है।) राछरी के लिए घोड़ा माँगा और कहते हैं कि अभी लौट कर आना। कोई वस्तु जब मौके पर माँगने से न मिले और बहाना लेकर उसके लिए टरका दिया जाय तब कहते हैं।