लालबुझक्कड़ बुज्झकें और जिन बुज्झो कोय। / करी-बड़ंगा टार कें ऊपर ही कों लेव।
Example 1:
किसी गाँव में एक छोटा लड़का अपने दोनों हाथ खंभे के दोनों तरफ फैलाये खड़ा था। उसी समय उसके बाप ने उसके हाथ में थोड़े से चने रख दिये। अब सब कोई इस असमंजस में पड़ गये कि हाथ से चना गिराये बिना लड़का कैसे हाथ बाहर निकालेगा। जब किसी की बुद्धि ने कुछ काम न दिया तब लाल बुझक्कड़ बुलाये गये। उन्होंने आफर सम्मति दी कि ऊपर से कड़ी बड़ंगा हटाकर लड़के को ऊपर ही ऊपर उठा लिया जाय, इससे अंजलि के चने नहीं गिरेंगे, और लड़का भी निकल आयेगा। इसके सिवाय अन्य उपाय नहीं।