लाल बुझक्कड़ बुज्झ के और न काहू जानी। / पुरानी होकें गिर पड़ी खुदा की सुरमादानी।।

Example 1:

एक बार लाल बुझक्कड़ अपने मित्रों के साथ कहीं जा रहे थे। इतने में उन लोगों को एक कोल्हू खेत में पड़ा दिखायी दिया। उनके साथियों ने पूछा- अरे महाराज, यह क्या है? लाल बुझक्कड़ को उनकी बुद्धि पर बड़ा तरस आया और उन्होंने ऊपर की बात कही।