सहर चंदेरी मो मनवाला। तिरिया राज, खसम पनहारा1।।

Example 1:

(1-पानी भरनेवाला, ढीमर, कहार।) चँदेरी नगर मेरी पसंद का है। वहाँ स्त्री का तो राज्य है और राजा पनहारा है। अंधेरगदीं से जहाँ पूरा लाभ उठाने का अवसर हो वहाँ के लिए कहते हैं।

Example 2:

चँदेरी मध्यभारत का एक प्राचीन नगर है जो पहिले ग्वालियर राज्य में था। ललितपुर से 21 मील दूर बेतवा के तट पर बसा है। सत्तरहवीं शताब्दी के अंत में मुगलों की शक्ति क्षीण होने पर यहाँ बुन्देलों ने अपना आधिपत्य जमा लिया था। लगभग सौ वर्ष तक वे शासन करते रहे। परन्तु सन् 1815 में महाराज दौलतराव सिंधिया ने तत्कालीन बुन्देला नरेश मोर प्रह्लाद से चँदेरी छीन लिया। मोर प्रह्लाद के संबंध में कहा जाता है कि वह बड़ा शराबी और कायर था। संभव है उपर्युक्त कहावत उसको लेकर ही बनी हो।