हँड़िया है सरमदार, छः मइना में चुरै दार। / पावनो है गम्मखोर, बरस भर न छोड़े दोर।।
Example 1:
किसी के यहाँ कोई फालतू मेहमान आ गया। घर की मालकिन ने उसे टरकाने के उद्देश्य से कहा- भोजन आपको बहुत विलंब से मिलेगा। मेरी हाँड़ी बहुत शर्मीली है। उसमें छ: महीने में दाल पकती है। इस पर मेहमान ने उत्तर दिया कोई चिन्ता की बात नहीं। मैं भी बड़ा गमखोर हूँ। एक वर्ष तक तुम्हारा घर नहीं छोडूंगा। मेहमानदारी करने वालों पर व्यंग्य।