ऊँट के गरे में बिलाई।

Example 1:

बेमेल जोड़। किसी काम में ऐसा अड़ंगा लगा देना जिससे वह हो न सके।

Example 2:

कथा-किसी समय एक व्यक्ति का ऊँट खो गया। उसने प्रतिज्ञा की कि यदि ऊँट मिल गया तो उसे दो पैसे में बेंच डालूंगा। संयोग से ऊँट मिल गया। तब उस धूर्त ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के बहाने से ऊँट के गले में एक बिल्ली बाँध दी और बिल्ली के उतने ही दाम रखे जितने उस ऊँट और बिल्ली दोनों के मिला कर होते थे। साथ ही यह शर्त भी लगा दी कि दो पैसे में ऊँट खरीदने वाले को बिल्ली भी खरीदनी पड़ेगी। परंतु जब वह ऊँट को बाजार में ले गया तो उसकी शर्त सुन कर कोई उसे खरीदने को तैयार नहीं हुआ। इस तरह उसका ऊँट उसके पास रह गया और उसकी प्रतिज्ञा की रक्षा भी हो गयी।