अक्का कोदों नीम बन, अम्मा मौर धान। राय करौंदा जूनरी उपजै अमित प्रमान।।
Example 1:
जिस वर्ष अकौआ में खूब फूल आता है उस वर्ष कोदों, जिस वर्ष नीम खूब फूलता है उस वर्ष कपास, जिस वर्ष आम में खूब बौर आता है उस वर्ष धान, और जिस वर्ष रायकरौंदा खूब फलता है उस वर्ष ज्वार की फसल अच्छी होती है। कृषि संबंधी लोक-विश्वास।