ऊँट मरै तब पछायँ खाँ मों करै।

Example 1:

ऊँट जब मरता है तब पश्चिम को मुँह करता है। अंत समय सभी को अपना घर याव आता है। राजस्थान और अरब की मरुभूमि जो ऊँट का निवासस्थान है, पश्चिम की ही ओर है। इसीलिए ऊँट के संबंध में ऐसा कहते हैं। जब कोई आदमी ऊट-पटांग काम करता है तब भी प्रयुक्त।