ओई बाँस के डला टोकना, ओई के चलनी सूप।
Example 1:
उसी बाँस के डलिया-टोकरी बनता है, और उसी के चलनी-सूप। दो सगे भाइयों अथवा भाई-बहिनों में परस्पर प्रेम जताने के लिए कहते हैं।
Example 2:
बुन्देलखंड के प्रसिद्ध कथारौ गीत 'अमानसिंह कौ राछरी' की एक पंक्ति। अमानसिंह, जो पन्ना के राजा थे, एक साधारण सी बात पर अपने बहनोई से अप्रसन्न होकर उसके विरुद्ध युद्ध की तैयारी करते हैं तब उनकी मां कहती है- ओई बाँस के डला टोकना, ओई के चलनी सूप। ओई कुंख के कैयै राजा अमान जू, ओई कुंख की सहोद्रा बैन।