करिया कौ मंत्र मिल जै, पै गड़ता कौ नई मिलत।
Example 1:
(1.एक जाति का जहरीला सर्प, जिसके शरीर पर पूंछ से लेकर सिर तक सफेद अथवा हलके पीले रंग के घेरे पड़े रहते हैं। कहीं-कहीं इसे कौड़ीला और कहीं चित्ती कहते हैं। बंगाल में यह करैत के नाम से प्रसिद्ध है। यह शान्त प्रकृति का, परन्तु फणघर की अपेक्षा कहीं अधिक जहरीला होता है और चुपचाप काटता है।) काले सर्प का मंत्र मिल जाता है, परन्तु गड़ता का नहीं मिलता। अतः धोखे से गहरी मार मारने वाले व्यक्ति के लिए कहावत का प्रयोग करते हैं।