कीनें तुमें पीरे चाँवर दये ते ?

Example 1:

तुम्हें पीले चावल किसने दिये थे ? अर्थात तुम्हें यहाँ कौन बुलाने गया था ?

Example 2:

ब्याह आदि में पीले चावल और हल्दी की गाँठ देकर सगे-संबंधियों को न्योतने की प्रथा बुन्देलखंड में प्रचलित है। उसी से कहावत बनी। जब कोई अनधिकृत रूप से दूसरे के काम में हस्तक्षेप करने पहुँच जाय और मनो करने पर भी न माने तब कहते हैं।