कौआ कान लै गओ, टटोये तौ दोऊ लगे।

Example 1:

कौआ कान ले गया, टटोले तो दोनों लगे हैं। सुनी-सुनायी बात पर जब कोई दृढ़ विश्वास कर ले तब।

Example 2:

इस पर एक दृष्टान्त है। किसी मूर्ख से लोगों ने कहा, तुम्हारा कान कौआ ले गया। इस पर वह तुरन्त कौए के पीछे दौड़ पड़ा। लोगों ने पूछा, भाई यह क्या कर रहे हो? उसने उत्तर दिया-मेरा कान कौआ ले गया है। उसी को छीनने जा रहा हूँ। तब वहीं खड़े एक आदमी ने कहा, तुम्हारे कान तो दोनों लगे हैं। कौआ कौन सा कान ले गया ? उसने जब टटोल कर देखा तो अपनी मूर्खता पर बड़ा लज्जित हुआ।