गाँव में आई डोरी, का माते, का कोरी।
Example 1:
गाँव में लैनडोरी आयी है, तब फिर क्या महते और क्या कोरी, सबको ही रसद बेगार देनी पड़ेगी।
Example 2:
ब्रिटिश शासन-काल के प्रारंभिक दिनों में लोगों को आतंकित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होकर प्रायः गोरों की पैदल पलटनें निकला करती थीं। इनके आगे रसद आदि का प्रबंध करने के लिए एक छोटी पलटन चलती थी। वह लैनडोरी या संक्षेप में डोरी कहलाती थी। लैनडोरी जहां पड़ाव डालती थी वहाँ रसद और बेगार से कोई आदमी बचता नहीं था।