गैल कौनऊँ जाये, बैल घरई के आयें।

Example 1:

किसी आदमी के बैल भटक गये। उसके साथी ने कहा- देखो, तुम्हारे बैल कहाँ जा रहे हैं? इस पर उसने उत्तर दिया- चिन्ता की बात नहीं, बैल घर के ही हैं। किसी रास्ते जायें। भूलेंगे नहीं। ढोरों की स्मरण शक्ति के संबंध में कहावत।