श्री सी. बी. राय ‘तरुण’
September 17, 2024श्री रामसजीवन त्रिपाठी
September 17, 2024जन्म – 31 अगस्त संवत् 1911
जन्म स्थान – झाँसी
जीवन परिचय – श्री छोटेलाल नीखरा का जन्म झाँसी में संवत् 1911 में 31 अगस्त को गहोई वैश्य कुल में हुआ था। आपके पिता स्व. गनेशी लाल नीखरा थे। नीखरा जो ने विद्यालय की शिक्षा कक्षा 8 तक ही प्राप्त की है। आप आजीवन स्वाध्याय प्रिय एवं साहित्यानुरागी रहे हैं। आपके काव्य-गुरू स्व. गोविन्ददास गुप्त थे।
आपने सन् 1968 ई. से ही कविता लिखना प्रारम्भ कर दिया था। नीखरा जी ने विभिन्न कवियों के काव्यांशों का वर्णानुक्रम से संकलन किया है। जो अन्त्याक्षरी प्रतियोगिताओं के लिए विशेष उपयोगी है। आपकी यह पुस्तक प्रकाशनाधीन है। आपकी भाषा प्रसाद गुणयुक्त सरल व्यावहारिक हिन्दी है जो सामान्य शिक्षित व्यक्ति को भी सद्यः रससिक्त कर देती है। आपने कवित्त छंदों में नीति एवं भक्ति से सम्बद्ध काव्य का सृजन किया है।