श्री सुखदराम पाण्डेय
September 17, 2024श्री छोटेलाल नीखरा
September 17, 2024जन्म – 21 सितम्बर सन् 1956
जन्म स्थान – झाँसी
जीवन परिचय – श्री सी. बी. राय ‘तरुण’ का जन्म झाँसी में सन् 1956 में 21 सितम्बर को हुआ था। आपके पिता का नाम स्व. रामदयाल राय था। आपका निवास स्थान 4 गनेशपुरा नगरा झाँसी है। आप रेल विभाग में लिपिक पद पर कार्य कर रहे हैं सन् 1982 से लेकर आज तक आपने व्यंग्य के रंग, नेता महिमा, रोटी महिमा, प्रजातन्त्र प्रभृति प्रचुर कविताओं का सृजन किया है।