
जबलपुर : पिसनहारी माढ़िया
July 26, 2024
पनागर
July 26, 2024ललितपुर की महरौनी तहसील स्थित मड़ावरा कस्बे से 16 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में गिरार दिगम्बर जैन क्षेत्र विद्यमान है।
गिरार में प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ के नाम पर विशाल जैन मंदिर है इसमें सुन्दर कलात्मक जिन बिम्ब तो दर्शनीय हैं ही आसपास पुरातात्विक महत्व की अनेक मूर्तियाँ एवं कलावशेष मिलते हैं। अनेक किंवदंतियों एवं मान्यताओं के कारण इसे अतिशययुक्त क्षेत्र की तरह माना जाता है। जैन समुदाय यहाँ प्रतिवर्ष माघकृष्ण चतुर्दशी को मेला आयोजित करता है जिसमें अजैनों की भागीदारी उल्लेखनीय रहती है।