श्री आमोद कुमार नायक
September 17, 2024श्री गौरीशंकर उपाध्याय
September 17, 2024जन्म – 11 नवंबर 1962
जन्म स्थान – रीवा (म.प्र.)
जीवन परिचय – कविवर सुभाष तिवारी का जन्म रीवा (म.प्र.) में दिनांक 11-11-1962 को हुआ था। आपके पिता स्वनामधन्य श्री रघुनाथ तिवारी हैं। आपने एम.ए. (इतिहास) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आजकल आप झाँसी (उ.प्र.) में निवास कर रहे हैं। आपका प्रारम्भिक रचनाकाल सन् 1982 है। आपकी निर्माण क्यों ? अंक रागिनी इत्यादि प्रसिद्ध रचनायें हैं। आपने तुकान्त एवं अतुकान्त दोनों प्रकार की उत्कृष्ट काव्य रचना की है। तिवारी जी उदीयमान तरुण कवि हैं। इन्होंने देश की वर्तमान परिस्थितियों के प्रति मधुर व्यंग्य किए है। उनकी भाषा में हिन्दी, संस्कृत एवं प्रचलित फारसी के शब्दों की बहुलता है। शैली में बोधगम्यता तथा प्रवाह है साथ ही प्रतीकात्मकता तथा लाक्षणिकता की भी कमी नहीं।