श्री सुभाष तिवारी
September 17, 2024डॉ. जवाहरलाल कंचन
September 17, 2024जन्म – 2 जुलाई सन् 1938
जन्म स्थान – तालबैहट, ललितपुर
जीवन परिचय – श्री गौरीशंकर उपाध्याय का जन्म तालबैहट-ललितपुर के प्रसिद्ध ब्राह्मण कुल में सन् 1938 में 2 जुलाई को हुआ था। इनके पिता का नाम स्व. विश्वनाथ उपाध्याय था। आपने एम.ए. बी एड. की परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। आप संप्रति 487 मसीहागंज सीपरी बाजार, झाँसी में निवास करते हुए अध्यापन कार्य में संलग्न हैं। आपने सन् 1962 से स्फुट कविताएँ लिखना प्रारम्भ कर दिया था। पर्यटन में आपकी विशेष अभिरुचि है।