
बहोरीबन्द
July 26, 2024
लखनादौन
July 26, 2024ललितपुर के पास जहाँ वृहद जैन तीर्थ सेरोन जी है वहीं इसी जिले में मड़ावरा कस्बे के पूर्व में 5-6 किलोमीटर दूर सीरौन नाम का एक छोटा-सा गाँव है। सीरौन में जहाँ 50 फुट ऊँचा प्राचीन जैन मंदिर जर्जर अवस्था में विद्यमान है वहीं आसपास 11वीं से 13वीं सदी की अनेक तीर्थंकर मूर्तियाँ पाईं जातीं हैं। प्राचीन कलावशेषों में नवग्रह, तोरण, स्तम्भ, शासन देव देवियाँ आदि दर्शनीय हैं जिन्हें जैनतर ग्राम वासी अज्ञानतावश अपना-अपना नामकरण कर देवी- देवताओं जैसी मनौतियाँ करते हैं।
यहीं पास में कारीटोरन क्षेत्र में भी जैन मूर्तियों के कलावशेष पाये जाते हैं जिससे प्राचीन जिनालय होने की धारणा पुष्ट होती है। आस-पास की जैन समाज में दिगम्बर जैन क्षेत्र कारीटोरन के दर्शनों की परम्परा है।