डॉ. मुंशीलाल पटैरिया ‘शशिधर’
September 16, 2024श्री लक्ष्मीनारायण शुक्ल ‘वत्स’
September 16, 2024जन्म – 7 फरवरी 1914 ईस्वी
जन्म स्थान – मोंठ (झाँसी)
रचनाएँ – वेद प्रचार, बुन्देली गारी, सावन नहीं सुहाता, ऋतुराज प्रभृति
जीवन परिचय – स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आचार्य मदनमोहन एडवोकट का जन्म मोंठ (झाँसी) में 7 फरवरी 1914 ईस्वी में हुआ था। आपके पिता स्व. पं. गोपीनाथ थे। आपका वर्तमान निवास स्थान 1499 सिविल लाइन झाँसी है। श्री मदनमोहन जी ने बी. एस.सी., एल.एल.बी. एवं साहित्याचार्य की परीक्षाएँ उत्तीर्ण की है। व्यवसाय से वकील होते हुए भी आपका रूझान वैदिक साहित्य एवं संस्कृत काव्य के अध्ययन के प्रति रहा। स्वतन्त्रता संग्राम में भी आपका योगदान उल्लेखनीय है; एतदर्थ 1942 में आपको कारागार की यातनाएँ भी सहन करनी पड़ी। अभी हाल ही में आपने विद्याव रिधि की उपाधि हेतु सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में एक शोध प्रबन्ध भी प्रस्तुत किया है जो विचाराधीन है।