
आमनचार
July 25, 2024
भियादाँत
July 25, 2024गुना जिले के चंदेरी से ईसागढ़ मार्ग पर 22 किलोमीटर दूर बीठला जैन क्षेत्र है। प्राचीन मंदिर एक ही है परन्तु आस-पास के अवशेषों से यह पुष्ट होता है कि इसके निकट कई जैन मंदिर अवश्य रहे होंगे। विद्यमान मूर्तियों में तीर्थंकर संभवनाथ और मुनिसुव्रतनाथ की मूर्तियाँ वंदनीय हैं। इसके नादारी और हंसारी अचंल में भी जिन बिम्ब उपलब्ध हैं।