बुंदेलखंड विश्वकोश के उद्देश्य

बुन्देलखण्ड विश्वकोश योजना हमारे पितृपुरुषों की स्मृति में एक यज्ञ है। हर एक बुन्देलखण्डवासी को इसमें आहुतियां देकर पूर्णाहुति प्रदान करना है। यह मेरे जीवन का अन्तिम सपना है।अतः जन-जन का आप सबका सहयोग अपेक्षित है। बुन्देलखण्ड की वैभवशाली विरासत को संजोने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड विश्वकोश : योजना तैयार की जा रही है।बुन्देलखण्ड का प्रत्येक व्यक्ति जो जहां है वहां की माटी की महक को अनुभव करते हुए कदम से कदम मिलाकर सहयोग करे। विश्वकोश योजना एक दायित्व पूर्ण मूलमंत्र है जो बुन्देलखण्ड के पृथ्वीपुत्रों ,जनपदीय बंधु-बांधवों को मातृभूमि से जोड़ने हेतु आवाहन करती है ।

               बुन्देलखण्ड क्षेत्र वृहद और विशिष्ट है इससे सम्बन्धित सामग्री जुटाने और  सहेजने का कार्य हमारे पितृपुरुषों ने खूब किया है।अधिकांश सामग्री पत्र पत्रिकाओं में , पुस्तकों में विद्यमान है। बुंदेलखंड के गांव गांव, नगर नगर, की बिखरी सामग्री को संरक्षित करने का यह गुरुतर कार्य बुन्देलखंड विश्वकोश योजना समिति के सदस्यों व सहयोगियों वालंटियर्स के माध्यम से किया जायेगा। बुन्देलखण्ड विश्वकोश का कार्य राष्ट्रीय अस्तित्व और विकास की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि के साथ बुन्देलखण्ड  मातृभूमि के ऋण से उऋण होने का एक उपक्रम है। यह कार्य लोकोत्तर एवं लोकोन्मुख होने का गुरुतर कार्य  है । “माताभूमि पुत्रोहम पृथिव्या” के भाव से ओतप्रोत होकर हर बुन्देलखंडवासी जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ, पृथ्वीपुत्र बनने की उदात्त भावना को जीवन्तता प्रदान करे। बुन्देलखण्ड क्षेत्र अति प्राचीन है। इसकी महिमा वेदों, पुराणों, उपनिषदों, धर्मग्रंथों में अभूतपूर्व रुप से वर्णित है। हम अपने बुंदेलखंड पर गर्व करते हुए उसकी विशेषताओं को जानें। जो जहां है वहीं से अपना कार्य प्रारंभ करे। बुन्देलखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित समितियां बनाई गई हैं। जिसके माध्यम से  बुन्देलखण्ड की कोने कोने की जानकारी का संकलन,अभिलेखीकरण व प्रकाशन किया जायेगा।