
चन्देरी
July 25, 2024
खंदारगिरि
July 25, 2024चंदेरी से 12 कि.मी. पूर्वोत्तर में स्थित गुरीलागिरि, प्राचीन जिनालयों और प्रतिमाओं के भग्नावशेषों के लिये ख्यात है। जो इस क्षेत्र के प्राचीन वैभव का परिचायक है। ललितपुर से 25 कि.मी. दूर स्थित प्राणपुरा गाँव से क्षेत्र पर पहुँचा जा सकता है।
वर्तमान में इस क्षेत्र का केवल पुरातात्विक महत्व मात्र रह गया है। विद्यमान दो जैन मंदिरों में एक शान्तिनाथ मंदिर और दूसरा चौबीसी मंदिर कहलाता है। पहले में तीर्थकर शान्तिनाथ की 16 फुट ऊँची प्रतिमा और कतिपय शिलाफलकों पर तीर्थंकर प्रतिमायें उकेरी गई हैं। चौबीसी में काले पाषाण की मूर्तियाँ हैं पर सभी के सिर कटे हुये हैं। अन्य लगभग 600 मूर्तियाँ भी खण्डित अवस्था में विद्यमान हैं।