
नवागढ़
July 26, 2024
पटनागंज
July 26, 2024उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला अन्तर्गत मड़ावरा कस्बे के निकट 18 किलो मोटर दक्षिण में मदनपुर स्थित है। जहाँ 9वीं से 12वीं और 16वीं से 18वीं शताब्दी को शिल्पकला जैन क्षेत्र में विद्यमान है। इस क्षेत्र के आसपास सोंरई, सीरोन, गिगर आदि लघु ग्रामों में भी जैन तीर्थ की मूर्तिकला उपलब्ध है।
इतिहास
इस अंचल की शिल्प कला मुख्यतः चन्देल कालीन है। मड़ावरा सागर मार्ग पर पूर्व दिशा में एक तालाब के किनारे लगे हुये पर्वतीय अंचल में दो विशाल भवन आल्हा उदल की बैठक के रूप में चर्चित हैं। 10 फुट ऊँची पाषाणी आसन पर 10 खम्बों युक्त एक चौकोर खुली बैठक में शिलालेख भी अंकित है। इससे 10 फुट की दूरी पर 3 खण्डों वाला दूसरा भवन है। इनकी छत एक ही पत्थर से निर्मित की गई है। चारों ओर अनेक कलावशेष बिखरे पड़े हैं।
पुरातत्व
ग्राम में शिखरबंद विशाल मंदिर 24 खंबों पर आधारित है। इसमें 1548 से 18वीं सदी की छः पद्मासन, पाषाण की और छः धातुई प्राचीन प्रतिमायें दर्शनीय हैं।