
भोपाल का समृद्ध सप्रेसंग्रहालय
November 5, 2024
बुंदेलखंडरत्न डॉ जयकुमार जलज जी
November 5, 2024
धन्यवाद श्री तरुण द्विवेदी डायरेक्टर सहयोग हेतु समग्र बुंदेलखंड वासियों से करबद्ध प्रार्थना है कि अति प्राचीन बुंदेलखंड की महिमा जो वेदों, पुराणों, उपनिषदों, धर्मग्रंथों में अभूतपूर्व रुप से वर्णित है उसे हम सब मिलकर जन-जन तक पहुंचाएं। जो जहां है वहीं से अपना कार्य प्रारंभ करें। बुंदेलखंड के कोने कोने में विद्यमान जानकारियों का संकलन,अभिलेखीकरण एवं प्रकाशन सबके सहयोग से हो। बुन्देलखंड की धरती वीरप्रसूविनी है। यहां के अध्यात्म धर्म, साहित्य , संस्कृति,शिक्षा, विचार और विरासत संजोने की आवश्यकता है। विश्वकोश द्वारा बुंदेलखंड के महत्व को रेखांकित करना होगा। बुन्देलभूमि हमारी मातृभूमि ,कर्मभूमि , चेतना भूमि है। “जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” के मार्मिक भावों के साथ देश का बच्चा-बच्चा बुंदेलखंड की विरासत से परिचित हो सके ।
हम सब “माताभूमि पुत्रोहम पृथिव्या” के भाव से ओतप्रोत होकर धरतीपुत्र बनकर विश्वकोश निर्माण में तन – मन – धन से सहयोगी बनें। बुन्देलधरा हमें निहार रही है,अपने पुत्रों को पुकार रही है । सहयोग की प्रबल अपेक्षा के साथ समस्त बुन्देलखंड वासियों से पुनः
आह्वान! आह्वान! आह्वान!
डॉ सरोज गुप्ता सागर,
बुंदेलखंड विश्वकोश योजना समिति