श्री शंकरस्वरूप सक्सेना ‘भारती’
September 17, 2024श्री अवधकिशोर श्रीवास्तव ‘अवधेश’
September 17, 2024जन्म – कार्तिक कृष्ण 6 सं. 1982 वि. (सन् 1925)
जन्म स्थान – मुहल्ला मऊ (झाँसी)
जीवन परिचय – कवि श्री छक्की लाल वर्मा का जन्म वाजपेयी मुहल्ला मऊ (झाँसी) कार्तिक कृष्ण 6 सं. 1982 वि. (सन् 1925) में हुआ था। आपके पिता का नाम स्व. बाला जी स्वर्णकार था। आपका वर्तमान निवास स्थान 4, गोपाल नीखरा, झाँसी है। आपका व्यवसाय आभूषण गढ़ना एवं रत्नों का व्यापार है। आपने विद्यालय की शिक्षा मात्र कक्षा 5 तक प्राप्त की है। लेखन का अभ्यास आपका नहीं है किन्तु स्वरचित सैकड़ों कवितायें स्मरण हैं; जिन्हें अभी लिपिबद्ध नहीं किया गया है। इनका काव्य इनके भौतिक शरीर के साथ ही नष्ट न हो जाए इसके लिए इनके काव्य का लिपिबद्ध करना परमावश्यक है।
आपकी हिन्दू सभा एवं हिन्दू धर्म के प्रति अटूट आस्था है। आप संप्रति हिन्दू महासभा एवं स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष हैं। आप गोरक्षा आंदोलन के अन्तर्गत 18 माह आगरा सेन्ट्रल जेल में रहे थे तथा स्वर्ण नियन्त्रण कानून के अन्तर्गत भी झाँसी के जत्थे का नेतृत्व करते हुए बन्दी बनाकर दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखे गये थे।
वर्मा जी की भाषा व्यावहारिक खड़ी बोली है जिसमें उर्दू, फारसी और बुन्देली के शब्द मिश्रित हैं। इन्होंने कवित्त, सवैया, चौकडि़या, मुक्तक एवं गीत अनेक शैलियों में काव्य रचना की है। अनुप्रास, रूपक एवं उपमा इनके प्रिय अलंकार हैं किन्तु वे प्राय: भावोत्कर्ष में सहायक रहे हैं।