श्री भगवतनारायण भट्ट ‘कक्का’
September 17, 2024श्री भारतेन्दु अरजरिया ‘इन्दु’
September 17, 2024जन्म – 23 मई सन् 1934
जन्म स्थान – पुरानी नझाई झाँसी
जीवन परिचय – सुकवि प्रेमनारायण साहू ‘प्रेम’ का जन्म पुरानी नझाई झाँसी में सन् 1934 में 23 मई को हुआ था। आपके पिता स्व. मिञ्चे प्रसाद साहू थे। आपने हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है। गल्ले के व्यवसाय में व्यस्त रहते हुए भी आप सन् 1960 से काव्य-रचना की ओर प्रवृत्त हुए। साहू जी का भक्तिमती कर्माबाई खण्ड काव्य प्रकाशित हो चुका है। आपने मुक्तक एवं गीतिकाव्य शैली में भी रचनाएँ लिखी हैं। आपकी समाजसेवा एवं सार्वजनिक हित के कार्यों की ओर विशेष रुचि है।
‘प्रेम’ जी की भाषा सरल व्यावहारिक एवं बोधगम्य खड़ी बोली है जिसमें भरपूर प्रवाह और सरसता है। उनकी भक्तिमती कर्माबाई कृति में भक्ति, शांत एवं वात्सल्य रस का पूर्ण परिपाक हुआ है। उसमें मामिक प्रसंगों का सन्निवेश भी है और सम्बन्ध निर्वाह भी।