श्री जिनेन्द्र जैन
September 17, 2024श्री कृष्णराव देवकर
September 17, 2024जन्म – 14 फरवरी सन् 1940
जन्म स्थान – तालबैहट
जीवन परिचय – सुकवि श्री रामकुमार पुरोहित का जन्म तालबैहट में सन् 1940 में 14 फरवरी को स्व. पं. रामदास पुरोहित के पुत्र के रूप में हुआ। पिताश्री की साहित्यिक अभिरुचि और सरल धार्मिकता का प्रभाव ‘राही’ जी पर बाल्यकाल से पड़ने लगा था। आपने साहित्य रत्न एवं एम.ए. (हिन्दी) की परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। आपने पिता के इस आदेश, कि अध्यापन कार्य ही नागरिकों के चरित्र निर्माण का प्रमुख आधार है, से उत्प्रेरित हो अपनी सेवाएँ झाँसी नगर पालिका शिक्षा विभाग को सन् 1962 में अर्पित की थी। संप्रति आप जू. हा. स्कूल सागरगेट में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। आप शिक्षक संघ नगर पालिका के प्रचार मन्त्री, संयोजक, महामन्त्री प्रभृति अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं।
पुरोहित जी ने अपने पिता की पुण्य स्मृति में ‘बाल ज्योति’ नामक पुस्तक प्रकाशित करायी है वह सरल और सुबोध कृति अत्यन्त बालोपयोगी सिद्ध हुई है। आपकी अन्य कृतियाँ सुगम चित्रकला एवं बुन्देलखण्ड क्रांति की प्रथम लहर अभी अप्रकाशित हैं। आपकी कवितायें एवं लेख समय-समय पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। आप बुन्देलखण्ड हिन्दी शोध संस्थान झाँसी में संगठन मन्त्री, काव्यकला केन्द्र में कार्यवाहक महामन्त्री तथा जनवादी लेखक संघ में कार्यालय सचिव के रूप में कार्य करते हुए साहित्य सेवा में संलग्न हैं।