श्री ओमप्रकाश सक्सेना ‘प्रकाश’
September 17, 2024श्री भगवतनारायण भट्ट ‘कक्का’
September 17, 2024जन्म – 11 मार्च सन् 1933
जन्म स्थान – मऊरानीपुर (झाँसी)
जीवन परिचय – श्री रामस्वरूप जी गोस्वामी ‘रामेन्द्र’ का जन्म ब्राह्मण कुल में मऊरानीपुर (झाँसी) में सन् 1933 में 11 मार्च को हुआ था। आपके पिता श्री हरप्रसाद गोस्वामी हैं। संप्रति आप 33, झारखड़िया में निवास कर रहे हैं। आप उप विद्यालय निरीक्षक झाँसी के कार्यालय में प्रधान लिपिक हैं। आपने सन् 1944 से कविताएँ लिखना प्रारम्भ कर दिया था। आपने बुन्देली बालकृष्ण चौकडि़याँ, विनय गीतिका, नानी की कहानी (खण्ड काव्य) ग्रन्थों की रचना की है। रामेन्द्र जी की भाषा संस्कृत निष्ठ शुद्ध साहित्यिक हिन्दी है जिसमें संस्कृत के तत्सम शब्दों का बाहुल्य है। जिसमें बोधगम्यता एवं प्रवाह की कमी नहीं। आपके काव्य में शान्त, श्रृंगार एवं करुण रस का पूर्ण परिपाक हुआ है।