श्री रामस्वरूप हयारण ‘रमेश’
September 16, 2024श्री रसिकबिहारी श्रीवास्तव ‘रसिक’
September 17, 2024जन्म – 15 जून सन् 1924 ई.
जन्म स्थान – झाँसी
जीवन परिचय – श्री सीताराम शरण का जन्म झाँसी में सन् 1924 ई. में 15 जून को हुआ था, आपके पिता स्व. बल्देवप्रसाद आपको पाँच वर्ष के बालक के रूप में छोड़कर दिवंगत हो गये थे। आर्थिक विषम परिथितियों में भी आपने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। आप बचपन से ही काव्य रचना की ओर प्रवृत्त हो गये थे। श्री किशोरदास आपके काव्य गुरू थे। आपका काव्य प्रसाद एवं माधुर्य गुण परिपूर्ण है। भाषा सानुप्रास प्रवाह युक्त। आपके काव्य में शान्त एवं श्रृंगार रस की सुन्दर अभिव्यक्ति हुई है।