
सागर जिले में रेहली का सूर्य मंदिर
July 2, 2024
छतरपुर जिले के मऊ-सहानियां का सूर्य मंदिर
July 2, 2024छतरपुर जिले में चार सूर्य मन्दिर मिलते हैं इनमें खजुराहो में चित्रगुप्त सूर्यमन्दिर विश्वविख्यात मन्दिरों की श्रृंखला में है। यह निराधार प्रासाद है। तल छंद योजना की दृष्टि से गर्भगृह, अंतराल, महामण्डप तथा अर्द्धमण्डप है। इसके गर्भगृह में 5 फुट आठ इंच ऊँची सूर्य की स्थानक प्रतिमा प्रतिष्ठित है। शैली की दृष्टि से मंदिर निर्माण तिथि 1000-1025 ई. के बीच की मानी गई है।