महेन्द्र कुमार फुसकेले
September 21, 2024हरगोविन्द त्रिपाठी ‘पुष्प’
September 21, 2024जन्म – 24 जुलाई 1934 ई.
जन्म स्थान – बिलइया, सागर (म.प्र.)
जीवन परिचय –
योग्यता – पी-एच.डी.
उपन्यास – मंगल मयूख , बुन्देलखण्ड की प्राचीनता, भाषा वैज्ञानिक एवं भौगोलिक अनुशीलन
कथा – टालस्टॉय की कथा
रेडियो रूपक – कृषकाणाम् नागपाश
सम्पादन – सरस्वती सुषमा
समीक्षा – पाणिनीय धातु पाठ 1, 2 , संवर्तिका
भागीरथ त्रिपाठी ने विविध विधाओं में साहित्य की रचना की है। जिनमें बुन्देलखण्ड की प्राचीनता और इसकी भाषा की वैज्ञानिक एवं भौगोलिक अनुशीलन के पुष्ट प्रमाण सहित चित्रण किया है आपने पाणिनीय धातु पाठों का 3 भागों में विन्यास किया है। आप सरस्वती सुषमा के सम्पादक भी रहे हैं। ‘मंगल मयूख’ आपका प्रसिद्ध उपन्यास उल्लेखनीय है।