
ग्वालियर
July 25, 2024
सिहौनिया
July 25, 2024स्थिति
मध्यप्रदेश के ही ग्वालियर जिले में, नगर से बत्तीस कि.मी. की दूरी पर पनिहार (पन्नीहार) ग्राम स्थित है।
पुरातत्व
ग्राम के पास ही दिगम्बर जिनालय है, यहाँ भोंहरे (भूग्रह) में वि. संवत् 1429 की 24 प्राचीन प्रतिमायें हैं जिनमें से 2 लश्कर ले जाई गईं, 4 खण्डित हैं और केवल 18 मूर्तियाँ यहीं दर्शनीय हैं। यहाँ की मूर्तिकला चंदेल कालीन है।
इस जिन मंदिर से दो कि.मी. दूर स्थित पहाड़ पर एक और भव्य जिनालय है, जिसमें तीन जिन प्रतिमायें लगभग चौबीस फुट ऊँची दर्शनीय हैं। पनिहार तीर्थ की मूर्तियाँ अत्यन्त प्राचीन और मनोरम हैं।
पनिहार के पास ही बरई ग्राम है जहाँ दो मंदिरों के भग्नावशेष विद्यमान हैं। कभी यहाँ समृद्ध जैन क्षेत्र रहा होगा। बरई की मूर्तिकला तोमर कालीन है। यहाँ की भी कई प्रतिमायें लश्कर ले जाई गईं।