
अखण्ड प्रज्जवलित ज्योति
October 8, 2024
समाचार पत्रों में झलकियां
November 5, 2024प्रोफेसर सरोज गुप्ता ने चित्रकार डॉ मधु श्रीवास्तव की स्मृति में बुंदेलखंड विकास हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया विश्वकोष आयोजन समिति सागर एवं रंग साथी ग्रुप सागर द्वारा बुंदेलखंड विकास हेतु चित्रकार डॉ मधु श्रीवास्तव की स्मृति में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके आयोजक चित्रकार असरार अहमद ने अपने ग्रुप के साथियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की यह कार्यक्रम श्री दिनेश श्रीवास्तव एडवोकेट झांसी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि – श्री विनोद मिश्रा, सुरमणि संगीतकार दतिया, बुंदेलखंड विश्वकोष समिति के संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला एडवोकेट झांसी के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि – श्री विनोद एम इस चित्रकला संवाद का उद्देश्य बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का प्रशिक्षण स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को देना है ताकि बुंदेलखंड के त्योहारों, उत्सवों, विवाहों के प्रभाव पर बनाई गई पेंटिंग बनाकर रोजगार के अवसर प्राप्त हो इस मौके पर डॉ. हरिमोहन गुप्ता, डॉ. आशीष द्विवेदी, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. आरके प्रजापति, डॉ. प्रतिभा जैन, अभिषेक जैन, मोनिका जैन, ज्योति पांडे, अंशिता बजाज मौजूद रहे।