धर्म दर्शन एवं अध्यात्म समिति
भूमिका
‘पुरातत्त्व’ के माध्यम से प्राचीन काल के अवशेषों एवं सामग्रियों को सर्वेक्षण एवं उत्खनन के माध्यम से एकत्रित किया जाता है तथा एकत्रित अवशेषों एवं सामग्रियों का पुरातत्त्ववेत्ताओं द्वारा विश्लेषण कर प्राचीन मानव समाज के क्रमिक विकास को प्रकाश में लाने का प्रयास किया जाता है। पुरातत्त्ववेत्ताओं एवं इतिहासकारों के द्वारा प्राचीन मानवों की दैनिक जीवन की अनेक वस्तुओं जैसे सिक्कों, मनकों, खिलौनों, कृषि उपकरणों, प्राचीन स्मारकों एवं प्रतिमाओं, शिलालेखों तथा शैलचित्रों की कलात्मकता एवं उनके विविध पक्षों का अध्ययन किया जाता है।
उद्देश्य
कार्य की रूपरेखा
- बदली ऐतिहासिक ग्रंथों की खोज बुंदेली इतिहासकारों का परिचय एवं शोध प्रबंध संकलन समिति
- बुंदेली प्रकाशित एवं अप्रकाशित ऐतिहासिक पत्र एवं पांडुलिपियों का संकलन एवं खोजसमिति
- बुंदेली स्थापत्य समिति
- बुंदेलखंड में 1857 की क्रांति से संबंधित सामग्री संकलन समिति
- बुंदेलखंड में 1920 के असहयोग आंदोलन से संबंधित सामग्री सकलन समिति।
- बुंदेलखंड में 1923 के झंडा सत्याग्रह से संबंधित सामग्री संकलन समिति
- बुंदेलखड में 1900 ईस्वी के जंगल सत्याग्रह सविनय अवज्ञा आंदोलन से स सामग्री संकलन समिति ।
- बुंदेलखंड में 1941 के व्यक्तिगत सत्याग्रह से संबंधित सत्याग्रहियों के योगदान संबंधित सामग्री संकलन समिति ।
- बुंदेलखंड में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित सामग्री संकलन समिति
- बुंदेलखंड में गोवा मुक्ति आंदोलन में जाने वाले सत्याग्रहियों के योगदान से संबंधित सामग्री संकलन समिति ।
- बुंदेलखंड में प्रचीन काल से से अभी तक का प्राचीन भारतीय इतिहास संकलन समिति।
- बुल में व्यकालीन भारतीय इतिहास (1200-1857 ईसवी तक ) संकलन समिति।
- बुन्देलखण्ड की रियासतों में स्वाधीनता आन्दोलन एवं प्रजामण्डल समिति।
- बुलखण्ड के इतिहास से संबंधित शोध संस्थान, पत्र-पत्रिकाएं एवं शोध पत्र समिति
उक्त सभी समितियां वस्तुनिष्ठ एवं पूर्वगृह से रहित रह कर सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के बृहत इतिहास को तथ्यपरक ढंग से संकलित करने का कार्य करणी आशा करते हैं कि. हम अपने प्रयासों में सफल होंगे एवं बुन्देलखण्ड के समग्र इतिहास को विभिन्न उपसमितियों की सहायता से संकलित कर सकेंगे ।