पत्रकारिता का फलक सभी विधाओं को समेटे है। जितने तरह के विषय हैं उतने ही तरह की पत्रकारिता भी होती है। यह अलग बात है कि किसी विषय को अधिक महत्व और स्थान मिल जाता है। बाकी को नहीं। इसकी वजह है कि आम जन में वो विषय अधिक लोकप्रिय हो जाते हैं। उनके बारे में जानने की उत्सुकता अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है। पत्रकारिता की उप समीतियों में निम्न बिंदु शामिल किए जा सकते हैं।
- सांस्कृतिक पत्रकारिता
- खेल पत्रकारिता
- साहित्यक पत्रकारिता
- राजनीतिक पत्रकारिता
- शैक्षणिक पत्रकारिता
- स्वास्थ्य पत्रकारिता
- अपराध पत्रकारिता
- धार्मिक पत्रकारिता
- विज्ञान पत्रकारिता
- पर्यावरण पत्रकारिता
पत्रकारिता विधा के आधार पर
- अखबारी पत्रकारिता
- टेलीविजन पत्रकारिता
- रेडियो पत्रकारिता
- डिजिटल पत्रकारिता
समय के आधार पर
- आजादी के कालखंड की पत्रकारिता
- आधुनिक पत्रकारिता
भाषायी आधार पर
१-हिंदी पत्रकारिता
२-अंग्रेजी पत्रकारिता
३-बुंदेली पत्रकारिता
डॉ आशीष द्विवेदी निदेशक इंक मीडिया पत्रकारिता संस्थान सिविल लाइंस सागर